0 0 lang="en-US"> क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में 30 सितम्बर को होगा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में 30 सितम्बर को होगा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 56 Second

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अलटूरिस्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटिड द्वारा विभिन्न पदों के लिए 30 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष के लिए डिलीवरी एसोसिएट के 30 पद, एफ एंड बी एसोसिएट के 30 पद, ऑपरेशन एसोसिएट ऐट स्टेशन के 10 पद, हाउस कीपर फॉर होटल के 30 पद, एफ एंड बी सर्विस स्टाफ के 50 पद, बाइकर्स फॉर डिलीवरी के 100 पद, ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के 3 पद, फ्रंट ऑफिस एसोसिएट के 40 पद, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के 10 पद, टीम लीडर के 2 पद, बाइकर्स के 25 पद, चीफ हेल्पर के 30 पद, टीम लीडर 1 पद तथा कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के 100 पद निकाले गए हैं।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट कॉमर्स, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, ग्रेजुएट, दसवीं, सिविल इंजीनियरिंग, एमबीए मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट तथा बारहवीं या आईटीआई होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित 30 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूमे सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला पहुंचे।
उन्होंने बताया कि आवेदक/आवेदिका का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वह संबंधित साईट eemis.hp.nic.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 70097-78328 तथा 80911-03457 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version