मंडी, 27 सितंबर। एसी टू डीसी मंडी कुलदीप पटयाल ने बताया कि 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मंडी शहर में प्रातः छह बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी में गणमान्य व्यक्ति, अधिकारीगण, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारिक सदस्य, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग, कॉलेज और स्कूलों के बच्चों सहित स्थानीय नागरिक भाग लेंगे। प्रभात फेरी सेरी मंच से आरंभ होगी और समखेतर, बालक रूपी मन्दिर, चौबाटा बाजार, भगवान मुहल्ला, स्नातन धर्मसभा से होकर पोस्ट ऑफिस रोड़ से होते हुए संकन गार्डन कॉम्पलैक्स की परिक्रमा करते हुए गांधी चौक पर समाप्त होगी। गांधी चौंक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित की जाएंगी। प्रभातफेरी के उपरांत गांधी भवन में सर्वधर्म प्रार्थना व कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। एसी टू डीसी कुलदीप पटयाल ने सभी शहरवासियों से गांधी जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी में शामिल होने का भी आग्रह किया।
गांधी जयंती पर सुबह 6 बजे निकलेगी प्रभात फेरी
Read Time:1 Minute, 32 Second