0 0 lang="en-US"> अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए प्रदर्शनी एवं झांकी आयोजित करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू अश्वनी कुमार ने की - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए प्रदर्शनी एवं झांकी आयोजित करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू अश्वनी कुमार ने की

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 0 Second
कुल्लू 27 सितंबर।

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए प्रदर्शनी एवं झांकी आयोजित करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू अश्वनी कुमार ने की। उन्होंने जानकारी दी कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में पिछली बार पहली दफ़ा झांकियां निकाली गई थी।

इस बार भी सुंदर एवं आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन दशहरा उत्सव का एक विशेष आकर्षण रहेगा। उन्होंने कहा कि इस बार विभिन्न विभागों की विभागीय प्रदर्शनियों को अधिक आकर्षक एवं नवीन रूप में स्थापित किया जाएगा।  इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां भी दशहरा उत्सव के दौरान देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव के दौरान कृषि, बागवानी, आत्मा परियोजना, रिजर्व बैंक,ऑफ इंडिया, भाषा संस्कृति पशुपालन विभाग, आयुष, एग्रो इंडस्ट्रीज, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, खादी मंडल,  जिला खादी बोर्ड तथा हिम ऊर्जा इत्यादि विभागों की झांकियां दशहरे के दौरान लगाई जाएगी।

इनमे  विभागीय योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी जाएगी। इसके अतिरिक्त शिक्षा,  भाषा एवं संस्कृति, बिजली बोर्ड, जल शक्ति विभाग, डीआरडीओ, पर्यटन तथा इंडस्ट्री विभाग की झांकियां भी इस दौरान में दशहरे की सुंदरता को चार चांद लगाएगी।

 बैठक में सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version