0 0 lang="en-US"> आज राजकीय महाविद्यालय कुल्लू और कन्या महाविद्यालय जालंधर के बीच में किया गया एमओयू साइन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आज राजकीय महाविद्यालय कुल्लू और कन्या महाविद्यालय जालंधर के बीच में किया गया एमओयू साइन

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 36 Second

आज  राजकीय महाविद्यालय कुल्लू और कन्या महाविद्यालय जालंधर के पर्यटन विभाग के  मध्य एक  एमओयू  साइन किया गया I महाविद्यालय कुल्लू की तरफ से प्राचार्य डॉ मंनदीप शर्मा  ने इस समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये I इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय जालंधर के पर्यटन विभाग से डॉ सुनील कुमार व् राजकीय महाविद्यालय कुल्लू से पर्यटन विभाग के अध्यक्ष डॉ हीरामणि एव प्राध्यपक प्रो तरुण ठाकुर उपस्थित रहे I

प्राचार्य डॉ मंनदीप शर्मा ने कहा की महाविद्यालय स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में  हिमाचल प्रदेश में यह इस तरह का पहला समझौता ज्ञापन है जिसमें ऑन जॉब ट्रेनिंगपर्यटन शोध व् विकासगेस्ट लेक्चरफैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्रामकैंपस प्लेसमेंटएजुकेशनल टूरलीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम आदि जैसे कुछ महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है I प्राचार्य ने बताया की कन्या महाविद्यालय जालंधर एक स्वायत्त संस्था है जिसकी स्थापना वर्ष 1886 में हुई थी और आज ये नेक  द्वारा ए ग्रेड मान्यता प्राप्त कॉलेज है I

कुल्लू महविधालय से डॉ हीरामणि एव प्राध्यपक प्रो तरुण ठाकुर और कन्या महाविद्यालय जालंधर डॉ सुनील कुमार ने बताया की समझौता ज्ञापन के अनुसार अंकित की गयी विभिन्न गतिविधियों में से दोनों महविधालय वर्ष भर कुछ न कुछ गतिविधियां एक साथ एक मंच पर साझा रूप से करेंगे I

डॉ सुनील कुमार ने कुल्लू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मंनदीप शर्मा का धन्यवाद व्यक्त करने हुए कहा की इस तरह के  एमओयू    के माध्यम से हम भविष्य में देश से बाहर भी पर्यटन विषय के छात्रों की प्लेसमेंट की संभावनाओ को तलाश करेंगे I

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version