0 0 lang="en-US"> अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा 2024: देव समाज ने शांति और उत्साह के साथ पर्व मनाने की अपील की, हड़ताल की अफवाहों को नकारा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा 2024: देव समाज ने शांति और उत्साह के साथ पर्व मनाने की अपील की, हड़ताल की अफवाहों को नकारा

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 55 Second
कुल्लू 28 सितंबर।
कुल्लू जिला देवी देवता  कारदार संघ के अध्यक्ष दोत राम ठाकुर ने आज यहां  जानकारी देते हुए कहा कि  अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा 2024 के आयोजन को बहुत कम समय बचा है जिसमें कुल्लू जिला का दूर-दराज क्षेत्र के देवी-देवता अपने लाव-लश्कर के साथ इस महान देव पर्व व भगवान रघुनाथ जी के सम्मान में ढालपुर मैदान में सात दिन तक अस्थाई कैंप में सम्मलित होते हैं।
यह देवी-देवताओं का महाकुंभ शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो इस बात को लेकर देव समाज चिंतित है क्योंकि आए दिन मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से तथाकथित हड़ताल व प्रदर्शनों की चर्चा हो रही है।
 उन्होंने कहा कि  इन अफवाहों का दशहरा उत्सव में कोई भी असर नहीं पड़ने वाला है। देव समाज के सभी संबंधित लोगों से आग्रह है कि इन बातों को गम्भीरता से न लेकर दशहरा पर्व को शांतिपूर्वक व धूमधाम से मनाया जाए ताकि देश व विदेश से आने वाले पर्यटक इस देव परम्परा व देव संस्कृति से रूबरू हो सकें।
आगामी 30 सितंबर को कुछ  लोगों द्वारा तथाकथित हड़ताल व प्रदर्शन को देवी देवता का कारदार संघ समर्थन नहीं करता तथा  सभी से अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा 2024 के देव समागम को हर्ष तथा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करता है।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version