मंडी, 30 सितम्बर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय मण्डी द्वारा स्वच्छता ही सेवा विषय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सदियाणा मे नारा लेखन और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 40 छात्राओं भाग लिया। नारा लेखन प्रतियोगिता में गीताजंली ने प्रथम, रिद्धिमा ने दूसरा और प्रियांशी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता मे कार्तिक ने प्रथम, करण चंदेल ने द्वितीय, आकांक्षा ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। रैली को स्कूल उप प्रधानाचार्य शान्ता वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । रैली स्कूल से शुरू होकर गांव की विभिन्न गलियों से होते हुए वापस स्कूल प्रांगण पहुंची। रैली के दौरान छात्रों ने स्वच्छता संबंधित नारों के माध्यम से स्वच्छता के बारे में संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ड्राइव का भी आयोजन किया गया।। इसमे द्वारा स्कूल प्रांगण और स्कूल के आस पास के एरिया की सफाई की गई। कार्यक्रम मे एक ओपन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें स्वच्छता से संबंधित छात्रों से प्रश्न पूछे गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र कुमार डीपी ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की उप प्रिंसिपल ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता संबंधित विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
विभाग प्रवक्ता राजबीर सिंह ने उपस्थित छात्र, छात्राओं को स्वच्छता के अभियान मे अपना सहयोग देने और आम जन को इस अभियान से जोड़े के लिए कहा, जिससे की हमारे गांव, शहर और देश स्वच्छ हो सके। नारा लेखन प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी।