0 0 lang="en-US"> अणु और जलाड़ी में प्रतिदिन योगाभ्यास सत्र आयोजित करेगा आयुष विभाग - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

अणु और जलाड़ी में प्रतिदिन योगाभ्यास सत्र आयोजित करेगा आयुष विभाग

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 36 Second

हमीरपुर 01 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश आयुष विभाग के ‘योग सर्वाेदय’ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के चुनिंदा स्थानों पर 2 अक्तूबर से प्रतिदिन सुबह योगाभ्यास सत्र आयोजित किए जाएंगे। 
 जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा ने बताया कि जिला हमीरपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय कालेज अणु और संत निरंकारी भवन जलाड़ी में भी योग सत्र आयोजित किए जाएंगे। 
 डॉ. बृजनंदन शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन आयोजित होने वाले इन योग सत्रों का उद्देश्य आम लोगों को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें प्रशिक्षित योग शिक्षकों के माध्यम से योगाभ्यास करवाना है। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि अणु और जलाड़ी में विभाग के प्रशिक्षित योग शिक्षक और चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में प्रतिदिन सुबह 7 बजेसे 7.45 बजे तक योग एवं प्राणायाम करवाया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी ने आम लोगों से इन योग सत्रों में भाग लेने की अपील की है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version