Read Time:1 Minute, 16 Second
हमीरपुर 01 अक्तूबर। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर हमीरपुर के वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण के सचिव एवं सीनियर सिविल जज असलम बेग ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और इन अधिकारों की रक्षा से संबंधित विभिन्न अधिनियमों की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने आम लोगों को न्याय सुलभ बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) द्वारा आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं से भी वरिष्ठ नागरिकों को अवगत करवाया तथा इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। वरिष्ठ नागरिकों ने इस शिविर के आयोजन के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।