धर्मशाला, 04 अक्तूबर। विश्व बालिका दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकताओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ जागरूकता रैली निकाली। नीति आयोग के सदस्य डा विनोद पाल ने जोनल अस्पताल धर्मशाला के परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर नीति आयोग के सदस्य डा विनोद पाल ने लिंगानुपात में सुधार के लिए आम जनमानस को प्रेरित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए इस के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभिभावकों को जागरूक करें तथा मोबाइल पर पोषण आंकड़ों का आकलन करें और बच्चों की ग्रोथ को भी माॅनिटरिंग भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों की छह माह की आयु तक स्तनपान के साथ साथ समय पर उपरी आहार की भी करें तथा आयु अनुसार पर्याप्त आहार सुनिश्चित करना जरूरी है ताकि युवा पीढ़ी का स्वास्थ्य बेहतर हो सके।
इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि पोषण अभियान के अन्तर्गत छः वर्ष की आयु वर्ग तक के बच्चों में अल्प पोषण, अनिमिया व कम वजन और किशोरियों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं की समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है इस के लिए स्वास्थ्य और पोषण संबंधी मानकों में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए कांगड़ा जिला प्रशासन के माध्यम से मिशन भरपूर अभियान भी चलाया गया है जिसके तहत कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की देखरेख में पौष्टिक आहार दिया जाता है ताकि बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके इसकी नियमित तौर पर माॅनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है।
इससे पहले डीपीओ अशोक शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए महिला एवं बाल विकास के लिए विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर सीएमओ डा राजेश गुलेरी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
बच्चों के स्वास्थ्य तथा लिंगानुपात में सुधार पर दिया जाए विशेष ध्यान: पाल
Read Time:3 Minute, 18 Second