Read Time:3 Minute, 42 Second
कुल्लू 05 अक्तूबर 24।
बचत भवन में आज जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक का आयोजन हआ जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने की। बैठक में जिला के भूतपूर्व सैनिकों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक शशिपाल नेगी ने जानकारी दी कि रामबाग अखाड़ा बाजार में बन रहे शहीद स्मारक जिसका कार्य लगभग पूरा हो गया है उस पर शहीदों के नाम लिखना बाकी है तथा चार दिवारी का कार्य शेष है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए की जो भी कार्य शेष है उस कार्य को जल्दी से निपटाएं ताकि दशहरे के समापन समारोह पर मुख्यमंत्री द्वारा इस शहीद स्मारक का उद्घाटन करवाया जा सके।
इसी तरह जो मोहल में ईसीएचएस हॉस्पिटल भवन का निर्माण करना है उसके लिए जमीन का प्रावधान हो चुका है,1.42 करोड़ रूपए बजट का प्रावधान है और लगभग 10 दिन में 30% बजट आ जाएगा तो लोक निर्माण विभाग द्वारा इस भवन के निर्माण का टेंडर कर दिया जाएगा ।
भूतपूर्व सैनिकों,उनकी विधवाओं और परिवारों के लिए ईसीएचएस भानु हॉस्पिटल तथा कुल्लू वैली हॉस्पिटल का ईमपैनलमेंट हो गया है और जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की मांग है कि हरिहर हॉस्पिटल को भी ईसीएचएस के साथ इंपैनलमेंट कर दिया जाए ताकि जिला तथा साथ लगते क्षेत्रों के भूतपूर्व सैनिकों को अच्छी सुविधा मिल सके।
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने प्रशासन से सामुदायिक भवन के लिए धन उपलब्ध करने,16 दिसंबर को विजय दिवस मनाने तथा सैनिक वेलफेयर ऑफिस कुल्लू में स्टाफ की कमी को पूरा करने की मांग भी रखी।
इस पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि सैनिक कल्याण बोर्ड की विभिन्न मांगों को पूरा करने में जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा तथा विभिन्न विभागों में सैनिक या उनकी विधवाओं को कार्य करने में जो भी दिक्कत आती है उसके लिए प्रशासन की तरफ से सभी विभागों को पूर्व सैनिकों व विधवाओं के कार्यों को प्राथमिकता पर करने के निर्देश दे दिए जाएंगे।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक शशि पाल नेगी,उपाध्यक्ष रिटायर्ड ब्रिगेडियर टी एस ठाकुर,लेफ्टिनेंट कर्नल देशराज ठाकुर, कैप्टन वीरेंद्र नेगी, कैप्टन ताराचंद, कैप्टन चोबे राम , डीएसपी कुल्लू राजेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।