बिझड़ी 05 अक्तूबर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा विकास खंड बिझड़ी के गांव महारल में स्थानीय महिलाओं के लिए आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में गांव की 35 महिलाओं को अचार, पापड़ और मसाला पाउडर बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
शिविर के समापन अवसर पर बड़सर के एसडीएम राजेंद्र गौतम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों का गठन करने, बैंकों और विभिन्न विभागों की ऋण एवं सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने उद्यम स्थापित करने सलाह दी। एसडीएम ने महिलाओं से कहा कि इससे वे अपने घर में ही आय के अच्छे स्रोत विकसित कर सकती हैं तथा अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकती हैं।
इससे पहले, मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी, प्रशिक्षण शिविर के मूल्यांकन विशेषज्ञ रविंद्र शर्मा और पूनम परमार, प्रशिक्षक दलजीत सिंह, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
आरसेटी के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाएं महिलाएं
Read Time:1 Minute, 55 Second