0 0 lang="en-US"> जिला परिषद ने मनरेगा के 109 करोड़ रुपये के कार्याें को दी मंजूरी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला परिषद ने मनरेगा के 109 करोड़ रुपये के कार्याें को दी मंजूरी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 6 Second

मंडी, 07 अक्तूबर। जिला परिषद मंडी ने मंडी जिला में मनरेगा के माध्यम 109 करोड़ रुपये के विकास कार्याें और लाइन डिपार्टमेंट के माध्यम से 9.92 करोड़ रूपये विकास कार्यों की मंजूरी प्रदान की। जिला परिषद की बैठक अध्यक्ष जिला परिषद पाल वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को भ्यूली के जिला परिषद हॉल में आयोजित की गई।
पाल वर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से जनहित के विभिन्न विकास कार्यों को आपसी समन्वय से तय सीमा के भीतर पूर्ण करने को कहा।
बैठक में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसे विविध नये व पुराने मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।  उन्होंने लंबित मुद्दों पर  संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही एवं समाधान करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मंडी रोहित राठौर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को विविध विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया है।
बैठक में जिला परिषद सचिव एवं जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। वहीं, जिला परिषद के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर जनहित कार्यों में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल सहित समस्त जिला परिषद सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version