0 0 lang="en-US"> “अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए प्रशासन ने 18 पार्किंग स्थलों का किया निर्धारण, 2000 वाहनों की क्षमता” - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

“अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए प्रशासन ने 18 पार्किंग स्थलों का किया निर्धारण, 2000 वाहनों की क्षमता”

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 13 Second
कुल्लू, 8 अक्टूबर, 2024
कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा  उत्सव के लिए प्रशासन ने पार्किंग प्लान जारी  कर लिया है।  दशहरा उत्सव में लोगों को कोई समस्या न आए इसके लिए जिले में 18 पार्किंग जगहों को चिन्हित किया गया है इसमें करीब 2000 छोटे-बड़े वाहनों को पार्क करने की क्षमता होगी।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने इस आशय का एक आदेश जारी करते हुए जानकारी दी कि  अंतरराष्ट्रीय   दशहरा उत्सव कुल्लू  में सात दिन तक  वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करने के लिए जिला प्रशासन ने यहां विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिए हैं।  यातायात को सुचारू बनाए रखने तथा वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस प्लान के अनुसार   लोग अपने वाहनों को  इन स्थलों पर खड़े कर सकेंगे। 13 अक्टूबर से मनाए जाने वाले कुल्लू दशहरा के लिए जिला प्रशासन के साथ पुलिस विभाग ने भी रूपरेखा तैयार कर दी है। दशहरा में नो  पार्किंग जोन में वाहनों को खड़ा करने पर कार्रवाई की जाएगी और इसके लिए क्रेन को तैनात किया जाएगा।
आदेश में कहा गया है कि ढालपुर चौक से जाने वाले यातायात को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से होते हुए चलाया जाएगा, लग वेळी जाने वाले यातायात को भुट्टी चौक  से तथा  आने वाले यातायात को बाईपास रोड से चलाया जाएगा  ये दोनों  वन वे रहेगा।
शहर में फॉरेस्ट मैदान नजदीक ओएलएस  में 30 वाहन, नगर परिषद की मोनाल  कैफे के पास 75 वाहन, पशु मैदान में 50 वाहन, टूरिज्म होटल सरवरी में 100 वाहन, खोरी रोपा में 900 वाहन, कैलाश थियेटर सरवरी में 80 वाहन, अखाड़ा बाजार टापू पुल के पास 100 वाहन, विपाशा मार्केट में 40 वाहन, सब्जी मंडी अखाड़ा बाजार में 100 वाहन, सरवरी के पीछे 30 वाहन, डीएवी पब्लिक स्कूल मैदान में 50 वाहन पार्क हो सकते हैं। वहीं कैब्रिज स्कूल मौहल के पीछे 30 वाहन, पुराने बस अड्डे में 30 वाहन, नगर परिषद की पार्किंग शास्त्री नगर में 50 वाहन, मिनी सचिवालय में 70 वाहन, नजदीक कुल्लू वैली साल शोरूम में 200 वाहन, शनि मंदिर के पास 50 वाहन, शांगरी बाग नजदीक रामलीला में 40 वाहन पार्क हो सकते हैं।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version