Read Time:1 Minute, 0 Second
ऊना, 10 अक्तूबर। जिला ऊना के पांचों निर्वाचन क्षेत्रों 41-चिंतपूर्णी(एससी), 42-गगरेट, 43-हरोली, 44-ऊना और 45-कुटलैहड़ की क्षेत्रवार मतदाता केंद्रों की सूचियां जारी की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना जतिन लाल ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्रवार बंगाणा में 118 मतदान केंद्र, ऊना में 99 मतदान केंद्र, हरोली में 106, गगरेट में 91 और चिंतपूर्णी निर्वाचन क्षेत्र में 102 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की सूची संबंधी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना के कार्यालय के सूचना पट्ट, संबंधित एसडीएम और बीडीओ कार्यालयों में आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी।