0 0 lang="en-US"> विधान से समाधान कार्यक्रम के तहत विधिक सेवाएं जागरूकता शिविर आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

विधान से समाधान कार्यक्रम के तहत विधिक सेवाएं जागरूकता शिविर आयोजित

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 43 Second

चम्बा, 15 अक्तूबर

ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सौजन्य से आज मैहला में पंचायत समिति के सभागार कक्ष में “विधान से समाधान” कायर्मक्रम के अंतर्गत महिलाओं के हितार्थ कानूनी एवं लाभकारी योजनाओं के दृष्टिगत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण संदीप सिहाग ने की।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने नालसा के तहत लोगों को कानून संबंधी उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं  की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की ।

उन्होंने घरेलू हिंसा अधिनियम,सूचना का अधिकार अधिनियम-2005, मौलिक अधिकार, अधिनियम,उपभोक्ता संरक्षण,सूचना का अधिकार, शिक्षा के अधिकार अधिनियम, वूमेन हेल्पलाइन नंबर व महिलाओं से जुड़े विभिन्न अधिकारों और कर्तव्य के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी मल्होत्रा ने दहेज उत्पीडन, घरेलू हिंसा, छेडखानी, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 तथा नालसा और राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान से चलाए गए  कार्यक्रम “विधान से समाधान” के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इसके अलावा अधिवक्ता काजल ने कानून से संबंधित विभिन्न पहलुओं के बारे तथा समाज शिक्षा एवं खण्ड योजना अधिकारी ठाकुर सिंह ने विभागीय संबंधी जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी।

शिविर में मुखिया सेविका राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन रेखा ठाकुर, प्रधान सीएलएफ दीपा शर्मा, एमआईएस रजनी ठाकुर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर सहित महिला मंडलों से जुड़ी हुई महिलाएं उपस्थित रही।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version