0 0 lang="en-US"> 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

31 अक्टूबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 6 Second

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के आयोजन बारे बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि 31 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 10:30 बजे ऐतिहासिक रिज मैदान में राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संकल्प दिवस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है।इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर गणमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। तत्पश्चात जनसमूह को राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ दिलाई जाएगी।
इसके साथ-साथ राष्ट्रीय एकता दिवस स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के रूप में मनाई जाता है। इसी दौरान रिज मैदान पर राष्ट्रीय एकता दिवस की भी शपथ दिलाई जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भजन एवं देशभक्ति गीतों की भी प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था अजीत भारद्वाज, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version