0 0 lang="en-US"> राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 12 Second

21 अक्तूबर, 2024

आज जनजातीय जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय के सभागार में उपायुक्त एवं अध्यक्ष मेला समिति किन्नौर महोत्सव डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में महोत्सव की तैयारियों को लेकर सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का शुभारंभ राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा 30 अक्तूबर, 2024 को मिनी स्टेडियम रिकांग पिओ में किया जाएगा जबकि मेले का समापन 02 नवम्बर, 2024 को माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सुक्खू के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
बैठक में मेले के आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया तथा सौंपे गए कार्य को अधिकारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मेले की टिकटों का आबंटन समय पर सुनिश्चित करें ताकि मेले के सफल आयोजन के लिए आय का सृजन हो सके।
डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव में मिस-किन्नौर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा इसके सफल कार्यान्वयन के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मिस-किन्नौर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी किन्नौर जिला की मूल निवासी होनी चाहिए तथा आयु 16 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर, 2024 तक रखी गई है तथा आवेदनकर्ता को अपना आवेदन जिला लोक सम्पर्क कार्यालय अथवा उपायुक्त कार्यालय में जमा करवाना होगा।
मिस-किन्नौर प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी को 31 हजार रुपये, द्वितीय को 21 हजार तथा तृतीय को 11 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. सूर्या बोरिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version