0 0 lang="en-US"> कच्ची ढांग के पास मार्ग धंसने से पांवटा-शिलाई मार्ग दोनो ओर से किया डाइवर्ट - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कच्ची ढांग के पास मार्ग धंसने से पांवटा-शिलाई मार्ग दोनो ओर से किया डाइवर्ट

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 20 Second

30 सितम्बर तक मुरम्मत के दृष्टिगत पांवटा-शिलाई मार्ग रहेगा बंद
नाहन 28 सितम्बर-जिला दंडाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने आदेश जारी करते हुए भू-स्खलन से पांवटा-शिलाई राष्टीय राजमार्ग 707 पर सतौन के समीप कच्ची ढांग के काफी बड़े भाग के धंसने के कारण यह मार्ग अवरुद्ध हो हुआ है तथा 30 सितम्बर तक मरम्मत के दृष्टिगत इस मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है। इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों के लिए तीन वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है।
जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पांवटा साहिब से शिलाई सड़क पर पांवटा से सतौन जाने वाले लाईट मोटर व्हीकल वाया मालगी या वाया भटोर्ग चलेंगे। इसी प्रकार दूसरे सभी वाहन पांवटा साहिब से विकासनगर-किलौड़ मार्ग पर वाया ज्योंग और जाखना होकर जाएंगे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version