0 0 lang="en-US"> प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों का होगा कंप्यूटरीकरण, ई-सेवाओं और जन औषधि केंद्रों की सुविधा में होगी बढ़ोतरी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों का होगा कंप्यूटरीकरण, ई-सेवाओं और जन औषधि केंद्रों की सुविधा में होगी बढ़ोतरी

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 58 Second
कुल्लू 23 अक्टूबर
जिला सहकारिता विकास समिति कल्लू की बैठक बुधवार को उपायुक्त कुल्लू  तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
उपायुक्त ने प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को  कंप्यूटरीकृत करने तथा इनमें तैनात स्टाफ को कंप्यूटर संचालन का प्रशिक्षण देने के लिए शीघ्र विस्तृत  कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए ताकि इन समितियों का आधुनिक कंप्यूटर तकनीक के जरिए संचालन सुनिश्चित हो सके।
उपायुक्त ने  प्राथमिक कृषि सहकारी  समितियां को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में भी कार्य करने के लिए तैयार करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए ताकि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ई- सेवाओं का बेहतर लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके।
उपायुक्त ने  प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां को ग्रामीण क्षेत्रों में  जेनेरिक दवाओं  की उपलब्धता की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में जन औषधि केंद्र स्थापित करने की दिशा में भी तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए  तथा आवश्यक औपचारिकताओं को जल्दी से जल्दी पूरा करके इसे अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए।
बैठक में पीओ डीआरडीए, जयवंती ठाकुर, सीएम्ओ डा नागराज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version