राजकीय माडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय , जंजहैली ब्लाक सिराज, जिला मण्डी मे नारा लेखन प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता , प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के आयोजन से पहले स्वच्छता शपथ दिलाई गई और स्वच्छता रैली निकाली गई।
कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ,केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय, मण्डी, द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्रा छात्राओ द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली को स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति अनीता आजाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। रैली स्कूल के प्रांगण से शुरू होकर मुख्य बाजार की गलियों से होते हुए वापिस स्कूल प्रांगण मे पहुंची। रैली मे छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता संबंधित नारों के माध्यम से स्वच्छता के बारे में संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान एक ओपन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई गई ,जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं व स्वच्छता से संबंधित छात्र छात्राओं से प्रश्न पूछे गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जितेंद्र पीटीआई ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्र छात्राओ को स्वच्छता संबंधित विषय पर
उपस्थित छात्र, छात्राओ को स्वच्छता के अभियान मे अपना सहयोग देने और आम जन को इस अभियान से जोड़े के लिए कहा, जिससे की हमारे गांव, शहर और देश स्वच्छ हो सके।
राजबीर सिहॅ कार्यक्रम प्रभारी ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं के बारे भी जानकारी।
विभाग के पंजीकृत दल सरस्वती कला मंच के द्वारा गीत एंव नाटक के माध्यम से भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ साथ मनोरंजनकिया।
चित्रकला प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी। नारा लेखन प्रतियोगिता में लवली ने प्रथम, नेहा चौहान ने दूसरा और दामिनी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि चित्रकला प्रतियोगिता मे भूपेन्द्र चौहान प्रथम , कुलदीपिका ने द्वितीय, दीपिका ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । सभी विजेताओं को विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।
स्वच्छता की सेवा और भारत सरकार की प्रमुख योजना पर कार्यक्रमों का आयोजन
Read Time:3 Minute, 24 Second