0 0 lang="en-US"> धमरोल स्कूल की छात्राओं को करवाई एक्सपोजर विजिट - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

धमरोल स्कूल की छात्राओं को करवाई एक्सपोजर विजिट

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 50 Second

भोरंज 25 अक्तूबर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहनवीं की 20 छात्राओं को भोरंज के एसडीएम कार्यालय, पुलिस स्टेशन, विकास खंड कार्यालय, तहसील कार्यालय और हिमाचल ग्रामीण बैंक का भ्रमण कराया।
इस एक्सपोजर विजिट के दौरान छात्राओं को पोक्सो एक्ट, साइबर अपराधों से बचाव और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की गईं।
खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह ने पंचायतों के माध्यम से संचालित विभिन्न विकास की योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, वाटरशेड और अन्य योजनाओं की जानकारी दी। बैंक की विजिट के दौरान छात्राओं को बैंक खाता खोलने की जानकारी के साथ-साथ वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने मतदाता पंजीकरण के बारे में बताया। तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा ने महिला अधिकारों, आय प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज बनाने संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षक अभिषेक ठाकुर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना देवी और सुनीशा भी उपस्थित रहीं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version