0 0 lang="en-US"> हमीरपुर में आंगनवाड़ी के 8 पदों के लिए आवेदन 20 नवंबर तक - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हमीरपुर में आंगनवाड़ी के 8 पदों के लिए आवेदन 20 नवंबर तक

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 4 Second

25 नवंबर को एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में लिए जाएंगे साक्षात्कार

हमीरपुर 26 अक्तूबर। बाल विकास परियोजना हमीरपुर के अंतर्गत 8 आंगनवाड़ी केंद्रों में खाली पड़े 8 पदों को भरने के लिए पात्र महिलाओं से 20 नवंबर तक बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय हमीरपुर में सादे कागज पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 3 और सहायिका के 5 पद शामिल हैं।
सीडीपीओ संजय गर्ग ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र मोहीं-5, आंगनवाड़ी केंद्र कुसवाड़ और नगर परिषद क्षेत्र हमीरपुर के आंगनवाड़ी केंद्र 3-सी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा।
इसी प्रकार आंगनवाड़ी केंद्र दड़ूही-1, आंगनवाड़ी केंद्र भटेरड़, नगर परिषद क्षेत्र हमीरपुर के आंगनवाड़ी केंद्र 2-ए, आंगनवाड़ी केंद्र घुमारड़ा और आंगनवाड़ी केंद्र मुठान में आंगनवाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।
सीडीपीओ ने बताया कि आवेदक महिला की आयु 18 से 35 वर्ष तक और शैक्षणिक योग्यता कम से कम बारहवीं पास होनी चाहिए तथा उसका नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए।
अभ्यर्थी के परिवार की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक न हो तथा उसका आय प्रमाण पत्र कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। अगर कोई आंगनवाड़ी सहायिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन करती है तो उसके परिवार की वार्षिक आय की गणना में उसके मानदेय को शामिल करने से छूट मिलेगी।
इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपना आवेदन अपने पूर्ण विवरण एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां संलग्न करके 20 नवंबर को सायं 5 बजे तक सीडीपीओ कार्यालय हमीरपुर में जमा करवा सकती हैं। उम्मीदवारों के साक्षात्कार 25 नवंबर को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में आरंभ होंगे। अधिक जानकारी के लिए सीडीपीओ कार्यालय हमीरपुर में या कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-225642 पर संपर्क किया जा सकता है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version