राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो, धर्मशाला द्वारा राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, धर्मशाला के कैरियर परामर्श मार्गदर्शन और मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सहयोग से राज्य स्तर पर “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो धर्मशाला से डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी श्री देविंदर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बदरी सिंह, श्री बच्चन सिंह, श्रीमती बिंदु कुमारी और श्री अनिल कुमार जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इसे गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी श्री देविंदर चौधरी, डॉ. चारू शर्मा और डॉ. अतुल आचार्य शामिल थे। भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों: डाइट धर्मशाला, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला, राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला, अवस्थी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धर्मशाला, और द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन रैत से विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला की आशना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डाइट धर्मशाला की सेजल ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि राजकीय शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला के अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन प्रो बबीता कुमारी जी ने किया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या, श्रीमती आरती वर्मा ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई दी और अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित किया कि वे भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने कौशल को निखारें।