0 0 lang="en-US"> नाको में इंटेक का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

नाको में इंटेक का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 39 Second

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला की हंगरंग घाटी की नाको पंचायत में भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटेक) के अंतर्गत सीमा सड़क संगठन के श्रमिकों के लिए आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
राजस्व मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा इन वर्गों के लिए समावेशी योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य कामगार कल्याण बोर्ड श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा कवच प्रदान कर रहा है तथा महिला कामगारों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं अमल में लाई गई हैं जिसमें दुर्घटना, विकलांगता एवं गर्भवती होने पर उन्हें वित्तीय सहायता उपलब्ध हो सके।
राजस्व मंत्री ने सीमा सड़क संगठन के श्रमिकों को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार जनजातीय जिला किन्नौर में सड़क एवं सम्पर्क मार्गों के निर्माण में उनके उल्लेखनीय योगदान के ऋणी हैं तथा उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके उत्थान के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी तथा सर्वोच्च न्यायालय में उनके हितों की पैरवी करेगी।
इससे पूर्व राज्य इंटेक के उपाध्यक्ष बिहारी लाल सेवगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें संगठन की वित्तीय गतिविधियों से अवगत करवाया तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में श्रमिकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला 
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य हितेष नेगी, पूह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, इंटेक के राज्य सचिव मान सिंह नेगी, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version