0 0 lang="en-US"> टौणी देवी में आंगनवाड़ी के पदों के लिए आवेदन 26 तक - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

टौणी देवी में आंगनवाड़ी के पदों के लिए आवेदन 26 तक

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 44 Second

29 नवंबर को सीडीपीओ कार्यालय टौणी देवी में होंगे साक्षात्कार

हमीरपुर 05 नवंबर। बाल विकास परियोजना टौणी देवी के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के खाली पदों के लिए पात्र महिलाओं से 26 नवंबर सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र धरौन, आंगनवाड़ी केंद्र ढो-1 और आंगनवाड़ी केंद्र मंढयार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा।
जबकि, आंगनवाड़ी केंद्र टिक्कर लोअर, आंगनवाड़ी केंद्र दिम्मीं-2, आंगनवाड़ी केंद्र अम्मण पटवारियां, आंगनवाड़ी केंद्र टैहलू, आंगनवाड़ी केंद्र रजियार, आंगनवाड़ी केंद्र ठाणा लोहारां, आंगनवाड़ी केंद्र नोहाडा, आंगनवाड़ी केंद्र बारीं, आंगनवाड़ी केंद्र सिसवां, आंगनवाड़ी केंद्र टपरे और आंगनवाड़ी केंद्र बनालग में आंगनवाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।
सीडीपीओ ने बताया कि इन दोनों श्रेणियों के पदों के लिए महिला कम से कम बारहवीं पास होनी चाहिए तथा आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात 26 नवंबर 2024 को उसकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो। आवेदक का नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र केे परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए तथा सभी संसाधनों से उसके परिवार की वार्षिक आय पचास हजार रुपये से अधिक न हो। आय के संबंध में कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु यदि कोई कार्यरत आंगनवाड़ी सहायिका आवेदन करती है तो ऐसी स्थिति में आवेदक को आंगनवाड़ी सहायिका के रूप में मिलने वाले मानदेय की गणना परिवार की वार्षिक आय में नहीं की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया कुल 25 अंकों के आधार पर होगी।
इसमें शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 10 अंक होंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बाल सेविका, बालवाड़ी अध्यापिका, नर्सरी टीचर, उसी पंचायत में कार्यरत सिलाई अध्यापिका या शिशु पालक के रूप में अनुभव के लिए अधिकतम 3 अंक मिलेंगे। 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता के लिए 2 अंक, एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 2 अंक, स्टेट होम अथवा बालिका आश्रम की प्रवासिनी, अनाथ, विधवा, निराश्रित, तलाकशुदा, विवाहित महिला जिसका पति पिछले 7 साल से लापता है, परित्यकता, एकल नारी के लिए 3 अंक, स्थायी रूप से केवल दो बेटियों तक सीमित परिवार से संबंध रखने वाली अविवाहित प्रत्याशी, स्थायी रूप से सीमित परिवार की दो बेटियों की माता होने के लिए 2 अंक तथा साक्षात्कार के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए हैं।
सीडीपीओ ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया के लिए प्रार्थी को 29 नवंबर 2024 को सुबह 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी टौणी देवी के कार्यालय में मूल प्रमाण पत्रों सहित व्यक्तिगत रूप से स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत होना होगा। इस संबंध में अलग से कोई पत्र नहीं भेजा जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना टौणी देवी के कार्यालय में या दूरभाष संख्या 01972299380 पर संपर्क किया जा सकता है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version