0 0 lang="en-US"> शिक्षा मंत्री का तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

शिक्षा मंत्री का तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 42 Second

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जुब्बल-कोटखाई तथा चैपाल विधानसभा क्षेत्र के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि रोहित ठाकुर 08 नवम्बर को प्रातः 10 बजे पुजारली नंबर 4 में पशु चिकित्सा अस्पताल भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके पश्चात् वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनसमस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत वह दोपहर 12.30 बजे शरोंथा में विधायक प्राथमिकता (नाबार्ड) के तहत सम्पर्क मार्ग शरोंथा कराली के उन्न्यन का भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात् वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनसमस्याएं सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 09 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनैर (चैपाल) के नवनिर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात् वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनससमस्याएं सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 10 नवम्बर को प्रातः 10 बजे सावरा पुल में ग्राम पंचायत थाना राविन तहसील जुब्बल जिला में एलआईएस खाटल सावरवीं (गैंश्ता) का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात् वह प्रातः 11 बजे चामशु में ग्राम पंचायत राविन तहसील जुब्बल जिले में एलआईएस चामशु-मसीना की रिमॉडलिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री दोपहर 12.30 बजे कोथू (ग्राम पंचायत झगटान) में तहसील जुब्बल (चरण 1) में ग्राम पंचायत झगटान, मण्डल, थाना, राविन और भोलार के शराचली क्षेत्र के एनसी/पीसी गांवों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। शिक्षा मंत्री दोपहर बाद 2 बजे दाड़ी में नवयुवक मंडल दाड़ी द्वारा आयोजित लेफ्टिनेंट श्री परमानंद पनाटू मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट सीजन 3 के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इसके पश्चात् वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version