0 0 lang="en-US"> परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के नोडल अधिकारी ने किया जिला चंबा के विभिन्न स्कूलों का दौरा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के नोडल अधिकारी ने किया जिला चंबा के विभिन्न स्कूलों का दौरा

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 42 Second

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया ने परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की तैयारीयों के लिए स्कूलों में आयोजित की जा रही परख गतिविधियों की प्रगति की निगरानी के लिए आज जिला चंबा के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। उन्होंने आज चंबा, हरदासपुरा और मैहला ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों का दौरा किया तथा  तीसरी छठी और नवमी कक्षा के छात्रों से बातचीत की। सुधीर भाटिया ने शिक्षकों को अधिक सक्रिय होने तथा परख तैयारीयों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों को आगामी मूल्यांकन परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने आगामी परख सर्वेक्षण के बारे में चर्चा करने के लिए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय का भी दौरा किया तथा संबंधित प्रधानाचार्यो से इस संबंध में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों बारू चर्चा की।  उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने इस सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश का रैंक सुधारने के लिए अनेक सार्थक कदम उठाए हैं। योग्यता आधारित अध्ययन सामग्री की सभी उपनिदेशकों को आपूर्ति की जा रही है जिसे जिले के प्रत्येक ब्लॉक में सांझा किया जाना है ताकि शिक्षक छात्रों को इन दक्षताओं के आधार पर प्रश्नों का अभ्यास करवा सकें।

 परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया ने बताया कि परख ( समग्र विकास के लिए प्रदर्शन मूल्यांकन समीक्षा और ज्ञान का विश्लेषण) राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के तहत छात्रों की समझ के स्तर और शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी परीक्षा 4 दिसंबर को आयोजित की जा रही है।  इसमें राज्य के चयनित स्कूलों के कक्षा 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा शिक्षा की गुणवत्ता में देश भर में पिछले हिमाचल के रैंक में सुधार के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण की मुख्य परीक्षा से पहले प्रदेश में सभी सरकारी स्कूलों में अध्यनरत तीसरी छठी और नवमी कक्षा के विद्यार्थियों के दो मॉक टेस्ट पहले ही लिए जा चुके हैं जबकि तीसरा मॉक टेस्ट 19 नवंबर को प्रदेश के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों में आयोजित किया जाना है मुख्य परीक्षा 4 दिसंबर को होगी। उन्होंने बताया कि परख सर्वेक्षण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है सरकार के इस बारे में साफ आदेश हैं कि इस सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version