मंडी, 07 नवम्बर। जिला स्तरीय बाल मेला आज भीमाकाली मंदिर परिसर, भ्यूली में आरंभ हो गया। इस दो दिवसीय मेले का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी के तत्वावधान में किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस तरह के मेलों के आयोजन से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। मेले से विद्यार्थियों को किताबी पाठन से हटकर सामाजिक, पर्यावरण व संस्कृति जैसे विषयों की ओर आकर्षित होने और अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध होता है। इसके साथ ही मॉडल, खेल व सांस्कृतिक स्पर्धाओं में भाग लेकर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलने के साथ ही विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है।
उन्होंने बताया कि बाल मेले के आयोजन से विद्यार्थियों में रचनात्मक और नई खोज करने के लिए प्रोत्साहन व प्रेरणा भी मिलती है।
विधायक चंद्रशेखर ने बताया कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। इसके दृष्टिगत समय-समय पर अध्यापकों व विद्यार्थियों को एक्सपोजर विजिट भी करवाए जा रहे हैं।
इस बाल मेले में मंडी जिला के विभिन्न स्कूलों के लगभग एक हजार से अधिक विद्यार्थी मॉडल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलें तथा भाषण प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर उप-निदेशक, गुणवत्ता नियंत्रण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कश्मीर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा इस दो दिवसीय बाल मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में उप-निदेशक, उच्च शिक्षा, सुशील शर्मा भी उपस्थित थे।
भ्यूली में दो दिवसीय बाल मेला आरंभ
Read Time:2 Minute, 43 Second