बाल मेले के समापन पर विजेताओं को किया पुरस्कृत
धर्मशाला, 08 नवंबर। पूर्व मेयर तथा पार्षद देविन्द्र जग्गी, ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला में ब्लाक स्तरीय बाल मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद तथा सांस्कृतिक, विज्ञान मेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन अनिवार्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमना सरकार शिक्षा में गुणवत्ता पर भी विशेष बल दे रही है तथा विद्यालयों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है इसके साथ ही बोर्डिंग स्कूल खोलने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के 21 हजार की राशि भी स्कूल प्रबंधन को दी। इससे पहले प्रिंसिपल ममता ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बाल मेले को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हरभजनचौधरी, पार्षद राजीव महाजन, पार्षद अनुराग कुमार, पार्षद संजीव शर्मा, नरघोटा केबलवंत सिंह राणा, हरीश चौधरी, राजशेखर शर्मा, अश्वनी चौधरी, भगत राम ठाकुर तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उठाए जा रहे कारगर कदम: जग्गी
Read Time:2 Minute, 20 Second
fo|kfFkZ;ksa ds lokZaxh.k fodkl ds fy, mBk, tk jgs dkjxj dne % tXxh