0 0 lang="en-US"> भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला लाहौल स्पीति में जनजातीय गौरव उत्सव का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला लाहौल स्पीति में जनजातीय गौरव उत्सव का आयोजन

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 36 Second
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला लाहौल स्पीति में जनजातीय गौरव उत्सव का आयोजन 15 नवम्बर 2024 को पुराने सर्किट हाउस के प्रांगण में किया जाएगा, यह जानकारी उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने आज जनजातीय गौरव उत्सव की तैयारी के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जनजातीय गौरव उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैराथन और पेंटिंग कंपटीशन भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम के बारे में आम जनता को जागरूक किया जाएगा ।
उन्होंने निर्देश दिए कि धरती आबा जनजाति ग्राम उत्सव अभियान के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों में 15 नवंबर को ग्राम सभा के आयोजन के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए होर्डिंग बैनर के माध्यम से ग्राम सभा में ही जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग के अधिकारियों को उत्सव के दौरान निशुल्क स्वास्थ्य शिविर व कृषि बागवानी, वन विभाग को प्रदर्शनियां लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अधिकारियों को गौरव उत्सव के दौरान स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एक फूड स्टॉल लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक, पेंटिंग व मैराथन में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना अधिकारी मनोज कुमार सहित जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version