0 0 lang="en-US"> प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक: लाहौल स्पिति में 31 करोड़ की लागत से विकास योजनाओं को मिली स्वीकृति - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक: लाहौल स्पिति में 31 करोड़ की लागत से विकास योजनाओं को मिली स्वीकृति

Spread the Message
Read Time:5 Minute, 11 Second
जनजातिय जिला लाहौल स्पिति में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के तहत निर्मित होने वाली विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में किया गया जिसकी अध्यक्षता संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मंत्रालय, भारत सरकार राम सिंह ने की। उपायुक्त लाहौल स्पिति राहुल कुमार ने मुख्याअतिथि का स्वागत किया तथा टोपी व खतक पहना समानित किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम का उदेश्य देश के अल्पसख्यक जनसख्या जहंा जहंा निवास करती है उस क्षेत्र के समाजिक व आर्थिक विकास के लिए अधोंसरचना को सुदृड़ करना है। उन्होंने बताया कि जनजातिय जिला लाहौल स्पिति के लिए प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के तहत लगभग 31 करोड़ की लागत के विभिन्न विकासकार्य को अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रशासनिक स्वीकृती प्रदान की गई हैं। उन्होंने जिला के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम स्वीकृत सभी कार्यो के बारे में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा इस सबंध में किए जाने वाली दस्ताबेजी प्रकिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जल्द ही इन कार्यो को पूरा करने के लिए निविदा प्रक्रियों को शुरू किया जा सके। उन्होने कहा कि 15 किलोमीटर के जिस क्षेत्र में अल्पसख्यक समुदाय की जनसख्या 25 प्रतिशत हो उसी क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत स्वस्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, खेल, पेयजल, स्वच्छता, सौर उर्जा सहित महिला केंद्रित कार्यक्रमों और परियोजनाओं का निमार्ण किया जा सकता है और इसके भूमि की उपलब्धता से संबधित पूरी दस्ताबेजी प्रकिया पहले ही शतप्रतिशत पूर्ण होनी चाहिए ताकि योजना का कार्य तयसमय अवधि पर पूर्ण होने सहित, अल्पसख्यंक समुदाय को इनका लाभ समय पर मिल सकें।
उन्होने कहा अल्पसंख्यक मामले मंत्री भारत सरकार जल्द ही जनजातिय जिला लाहौल स्पिति का दौरा करेगें और इस क्षेत्र के लिए नई योजनाए स्वीकृत करेंगें।
उन्होने शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिया कि जनजातिया जिला के विभिन्न पाठशालाओं में अध्यनरत विद्यार्थियों को केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न छात्रवृतियों के संदर्भ में जानकारी प्रदान करें ताकि जरूरत मंद विद्यार्थी इनका लाभ उठा सकें और धन की कमी के कारण कोई प्रतिभावान विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित ना रहें।
बैठक के दौरान उप पर्वतीय संस्थान जिस्पा के तहत स्पोर्टस कलाइंबिग दीवार, इसी केंद्र के लिए खेल, राहत व बचाव संबधित उपकरण खरीद तथा सौर उर्जा प्रणाली स्थापना, क्षेत्रीय अस्पताल केलांग के लिएसौर उर्जा प्रणाली स्थापना, ग्राम पंचायत गौंधला के लिए पेयजल योजना, उप पर्वतीय संस्थान जिस्पा में छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास, जिला के 60 विभिन्न राजकीय पाठशालाओं में सौर उर्जा प्रणाली स्थापना, पंचायत यूरनाथ में सामुदायिक केंद्र व वन स्टाप सैंटर के निर्माण बारे, मियाड़ वैली में पर्यटक सूचना केंद्र भवन, ट्रैकर हट निर्माण, नेचर इंटरप्रीटेशन केंद्र व नेचर पार्क सिस्सू के निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यो बारे चर्चा हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version