0 0 lang="en-US"> जिला में 3,25,892 राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है अनुदानित दरों पर खाद्यान्न - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला में 3,25,892 राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है अनुदानित दरों पर खाद्यान्न

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 0 Second

मंडी, 12 नवम्बर। मंडी जिला में वर्तमान में 3,25,892 राशन कार्ड धारकों को अनुदानित दरों  पर सस्ता राशन मुहैया करवाया जा रहा है। इससे लगभग 11,11,998 लोग लाभान्वित हो रहे हैं। यह जानकारी जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी विजय सिंह हमलाल ने दी। उन्होंने बताया कि इनमें से एपीएल श्रेणी के 1,98,568, बीपीएल श्रेणी के 46,353 तथा 54,916 राशनकार्ड धारक अन्नपूर्णा अन्न योजना श्रेणी के हैं।
उन्होंने बताया कि मंडी जिला में राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के 19 गोदाम हैं, जिनसे जिला की 843 उचित मूल्य की दुकानों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्नों की आपूर्ति की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि अक्तूबर माह में जिला में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 22,307  क्विंटल आटा, 10637 क्विंटल चावल एपीएल श्रेणी में, 14210 क्विंटल आटा, 9845 क्विंटल चावल एनएफएसए श्रेणी में, 4066 क्विंटल आटा, 3539  क्विंटल चावल अतिरिक्त बीपीएल श्रेणी में, 3183  क्विंटल दालें, 5181 क्विंटल  चीनी, 4,72,626 लीटर खाद्य तेल एवं 1971 क्विंटल नमक का वितरण राशन कार्डधारकों को किया गया।
उन्होंने बताया कि खाद्यान्नों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रति माह खाद्यान्नों के नमूने  लिए जाते हैं तथा नियमित रूप से उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा हैं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version