14 नवम्बर, 2024
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी आज जिला किन्नौर के पूह विकास खण्ड के दो दिवसीय दौरे के दुसरे दिन ग्रांम पंचायत ठंगी पहुंच कर 3 करोड 61 लाख 66 हजार रूपये की लागत से निर्मित ग्रांम ठंगी सम्पर्क सडक का उद्घाटन किया तथा ठंगी गांव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में हिमाचल सहित जनजातीय जिलों का समग्र विकास सुनिश्चित होने के साथ-साथ प्रदेश के लोगों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने की दिशा में आत्मनिर्भरता के साथ कार्य किया जा रहा है तथा मुख्यमंत्री की संघर्ष यात्रा आम जन के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
बागवानी मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष से यूनिवर्सल कार्टन लागू कर दिया है तथा इसके माध्यम से लघु एवं सीमांत बागवानों को लाभ मिल रहा है और कीटनाशकों एवं बागवानी उपकरणों पर अनुदान दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण आर्थिकी को बल मिल रहा है।
इस दौरान उन्होंने ठंगी गांव के आम जनमानस की समस्याओं को भी सुना तथा प्राप्त हुई सभी उचित मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जन-जातीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ सूर्या बोरस, लोक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियन्ता दिनेश सैन, अधीशाषी अभियन्ता विधुत विभाग के टाशी नेगी, उप-निदेशक बागवानी विभाग भूपेन्द्र नेगी, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी निर्मल चन्द्र नेगी, पूह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
यूनिवर्सल कार्टन के माध्यम से लघु एवं सीमांत बागवानों को मिल रहा लाभ
Read Time:2 Minute, 46 Second