सुंदरनगर, 15 नवंबर 2024।
आगामी 18 नवंबर से सुंदरनगर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय उपमंडल स्तरीय रेड क्रॉस मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए एसडीएम अमर नेगी की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मेले की तैयारियों का जायजा लिया गया ताकि किसी भी प्रकार की कमी न रहे और मेला सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि रेड क्रॉस मेला संपूर्णत: एक जनहितैषी मेला है जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक जागरूकता और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी को जनसामान्य तक पहुँचाना है। इस मेले में विभिन्न विभाग अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे। मेला नशा मुक्त सुंदरनगर स्वस्थ सुंदरनगर थीम पर आधारित होगा जिसमें नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने वाली विभिन्न गतिविधियां शामिल रहेगी। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, बेबी शो, पेंटिंग, भाषण और खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसी अनकों गतिविधियां शामिल रहेगी।
एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सौंपे गए कार्यों को समय रहते पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस मेला एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहाँ विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में आम जनता को जागरूक किया जा सकता है। रेड क्रॉस मेले के दौरान लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं, कृषि जानकारी व अन्य सरकारी योजनाओं बारे जानकारी प्रदान की जाएगी।
एसडीएम ने लोगों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले को देखने आएं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं का लाभ उठाएं।