0 0 lang="en-US"> राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कल्पा में आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कल्पा में आयोजित

Spread the Message
Read Time:5 Minute, 58 Second

15 नवम्बर, 2024

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज कल्पा में 49 लाख रुपये की राशि से निर्मित रोलर स्केटिंग रिंक का उद्घाटन किया तथा रोलर स्केटिंग रिंक/आईस स्केटिंग रिंक कल्पा में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहें।
राजस्व मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वन अधिकार अधिनियम 2006 जिसके तहत भूमिहीन एवं उपेक्षित वर्गो को जमीन का मालिकाना हक मिला है, केंद्र में डॉ मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार की देन है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार सदैव जनजातीय समुदाय के हितों के लिए कार्य कर रही है तथा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, मनरेगा अधिनियम 2005 एवं नौतोड अधिनियम 1968 भी तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लागू हुआ है। 
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जन-जातीय गौरव दिवस मनाने का मकसद हमारी युवा पीढ़ी को लोक संस्कृति एवं परम्पराओं से अवगत करवाना है तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू जनजातीय लोगों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे है और वर्तमान प्रदेश सरकार की समावेशी नीतियों से इन क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिल रहा है। 
उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित शर्मा, ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों से उन्हें अवगत करवाया। 
बागवानी मंत्री ने राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कि गई तीरंदाजी प्रतियोगिता में काजा प्रथम, रोपा द्वितीय, तथा चम्बा पांगी तीसरे स्थान पर रहे और रस्सा कसी में महिला मण्डल काचरग प्रथम, महिला शक्ति रिकांग पिओ द्वितीय, तथा रिशमोलयों चिने तीसरे स्थान पर रहे और चित्रकला प्रतियोगिता में रवि राज लिटल एंजल स्कूल रिकांग पिओ ने प्रथम, लक्ष्य रा0व0मा0पा0 रिकांग पिओ द्वितीय, सरोज कुमारी देवी चण्डिका रा0व0मा0पा0 कोठी ने तीसरे पर रहे एवं बालिका आश्रम के बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता में आरूशी ने प्रथम, याशिका ने द्वितीय तथा किंजल ने तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया ।
इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनजातीय जिलों से आए विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देने पर उन्हें सम्मानित किया। 
राजस्व मंत्री ने किन्नौर जिले के श्रेष्ठ विद्यालय में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में रा0व0मा0पा0 रिकांग पिओ प्रथम, देवी चण्डिका रा0व0मा0पा0 कोठी द्वितीय, रा0व0मा0पा0 कल्पा तीसरे स्थान पर रहे व उच्च विद्यालयों में रा0उ0पा0 छोलतु प्रथम, रा0उ0पा0 सुगरा द्वितीय तथा रा0उ0पा0 थैंमगारग तीसरे स्थान पर रहे और माध्यमिक स्कूलों में रा0मा0पा0 कल्पा गांव प्रथम, रा0मा0पा0 ताण्डा द्वितीय तथा जानी तीसरे स्थान पर रहे एवं प्राथमिक स्कूलों रा0 प्रा0 पा0 पांगी प्रथम, रा0 प्रा0 पा0 खंवागी द्वितीय तथा रा0 प्रा0 पा0 बैंलगी ने तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।  
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, कैबिनेट मंत्री की धर्मपत्नी सुशीला नेगी, ए0पी0एम0सी0 के निदेशक उमेश नेगी, राज्य सहकारी बैंक के निदेशक विक्रम सिंह नेगी, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, विजेन्द्र नेगी किनफैड के अध्यक्ष चन्द्र गोपाल नेगी, रिंग चैन बिष्ट प्रधान आदिवासी कांग्रेस किन्नौर, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य अमर चन्द्र, डॉ सूर्या बोरस, बीर सिंह, केसर नेगी, जय कृष्ण, आशा देवी तथा पांगी किंलार से चुनी लाल और लाहौल से मोहन लाल, सुशील, काजा स्पीति से केंसग रापचिक, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी निर्मल चंद्र नेगी तहसीलदार कल्पा अभिषेक बरवाला, उप निदेशक उच्च शिक्षा कुलदीप सिंह नेगी सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version