0 0 lang="en-US"> प्रेस कक्ष रिकांग पिओ में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

प्रेस कक्ष रिकांग पिओ में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 12 Second

16 नवम्बर, 2024
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आज यहां जिला लोक सम्पर्क कार्यालय किन्नौर द्वारा प्रेस कक्ष रिकागं पिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’  पर एक विचार-विमर्श सत्र का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी धीरज भैक ने सभी पत्रकारों का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया तथा इस अवसर पर आयोजित विचार-विमर्श सत्र का शुभारंभ किया।  
उन्होंने कहा कि बदलते स्वरूप में मीडिया की भूमिका में भी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि एक सशक्त राष्ट्र निर्माण व विकास में मीडिया की अहम भूमिका है तथा लोकतंत्र में मीडिया का प्रमुख स्थान है तथा इसे लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी कहा जाता है। 
धीरज भैक ने कहा कि प्रदेश सरकार व प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक नीतियों व कार्यक्रमों को लोगों तक पहुँचाने में मीडिया की अहम भूमिका रहती है। वहीं इन योजनाओं से मिलने वाले लाभों व योजना की सफलता व कमियों के बारे में फीडबैक देने भी में मीडिया की अहम भूमिका रहती है।
परिचर्चा सत्र में भाग लेते हुए उपस्थित सभी पत्रकारों ने प्रेस का बदलता स्वरूप में मीडिया के लाभ व हानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की और अपने विचार साझां किए।  
इस अवसर पर विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकार व जिला लोक सम्पर्क कार्यालय किन्नौर के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version