0 0 lang="en-US"> राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 26 Second

चंबा ,नवंबर 16 

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में  पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के   सभागार में  ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

अतिरिक्त   ज़िला  दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक आयुक्त  पीपी सिंह भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

भारतीय प्रेस परिषद द्वारा सुझाए गए विषय ” प्रेस का बदलता स्वरूप ” पर प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया मीडिया के प्रतिनिधियों  ने विस्तृत चर्चा की ।

अभिषेक यादव ने   मीडिया प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा है । उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में मीडिया का स्वरूप भी बदला है । सूचना प्रौद्योगिकी  के उन्नत  स्वरूप  एवं  तत्काल समाचार संप्रेषण के इस दौर में  सूचना संप्रेषण के बढ़ते प्रवाह से मीडिया कर्मियों के समक्ष कई चुनौतियां भी उत्पन्न हुई हैं ।

समाज में सकारात्मक लाने के लिए  मीडिया की भूमिका  को महत्वपूर्ण बताते हुए  उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों की महत्वपूर्ण जिम्मेवारियों में निष्पक्षता, विश्वसनीयता, निर्भीकता के साथ अब बदलते स्वरूप में  संयम  के साथ तथ्यों की प्रमाणिकता भी महत्वपूर्ण है। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेते हुए अतिरिक्त  ज़िला दंडाधिकारी अमित  मैहरा ने मीडिया को समाज का दर्पण और दीपक बताते हुए  कहा कि  वर्तमान परिदृश्य  में प्रेेस के स्वरूप में काफी बदलाव आया है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ- साथ हर  जीवंत चीज बदलती रहती है। उन्होंने वास्तविकता को  समाज के समक्ष रखने  के लिए सजगता की भी बात कही । 

इस दौरान सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने प्रेस  के  बदलते स्वरूप पर  अपने बहुमूल्य विचार रखें।  

उन्होंने भारतीय प्रेस   के इतिहास और देश की आजादी में मीडिया की भूमिका  को लेकर भी  महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। 

इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार  स्वर्ण दीपक रैना ,बालकृष्ण पराशर, हामिद खान, शिव शर्मा  सहित विनोद कुमार, सोमी प्रकाश भूववेटा,  हेम सिंह ठाकुर,  मॉरिस मून डेनियल, आंचल मोंगिया भी परिचर्चा में हिस्सा लिया ।

इससे पहले  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव,    विशिष्ट अतिथि  अतिरिक्त  ज़िला दंडाधिकारी अमित  मैहरा एवं उपस्थित सभी  मीडिया कर्मियों का   ज़िला लोक संपर्क अधिकारी  बलवीर सिंह  ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से स्वागत किया । 

कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रेस क्लब चंबा दीपक शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा । 

इस अवसर पर  ज़िला के  प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया  कर्मी उपस्थित रहे ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version