जिला बाल संरक्षण इकाई चम्बा द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी के सहयोग से सलूणी मे राष्ट्रीय एडॉप्शन जागरूकता उत्सव माह के अंतर्गत एक दिवसीय एडॉप्शन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें बाल संरक्षण अधिकारी रिंकू शर्मा द्वारा शिविर में आए लोगों को दत्तक ग्रहण व फॉस्टर एडॉप्शन के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बच्चा गोद लेने व देने की प्रक्रिया बारे में अवगत करवाया। इसके अतिरिक्त शिविर में आए लोगों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि इस नवंबर माह को राष्ट्रीय एडॉप्शन उत्सव माह के रूप में अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर अधिक से अधिक लोगों को एडॉप्शन के बारे में जागरूक करें ताकि इच्छुक दंपति को बच्चे और अनाथ, छोड़े व त्यागे हुए बच्चों को माता-पिता व परिवार मिल सके l कार्यक्रम में इसके अतिरिक्त मिशन वात्सल्य, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह, वाल मजदूरी, दत्तक ग्रहण, बच्चों के अधिकारों बाल संरक्षण इकाई चंबा द्वारा किए जा रहे कार्य चाइल्ड हेल्प लाइन, 1098 गुड़िया हेल्पलाइन, 1515 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी व नशे के कुप्रभाव से बच्चों को दूर रहने वारे जागरूक किया l इस कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी रिंकू शर्मा, डाटा विश्लेषक धर्मेंद्र शर्मा, आउटरीच कार्यकर्ता रमन कुमार व बाल विकास परियोजना सलूणी से पर्यवेक्षक संजीव कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व अन्य लगभग 120 लोगों ने भाग लिया |