हमीरपुर। नगर परिषद हमीरपुर के मनोनीत पार्षद निशांत शर्मा ने परिषद को नगर निगम का दर्जा देने के प्रदेश मंत्रीमंडल के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है।
यहां जारी एक बयान में निशांत शर्मा ने इसके लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू का आभार व्यक्त किया है।
निशांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला हमीरपुर के चहुमुखी विकास के लिए लगातार बड़े निर्णय ले रहे हैं और जिलावासियों को एक के बाद एक कई सौगातें दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद हमीरपुर शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों का सुनियोजित विकास सुनिश्चित होगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
मनोनीत पार्षद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर शहर में लगभग डेढ़ दशक से लटके अंतर्राज्यीय बस अड्डे के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये का बजट उपलब्ध करवाया और शहर सौंदर्यीकरण एवं विभिन्न सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए भी करोड़ों रुपये का प्रावधान किया है। अब नगर निगम का दर्जा मिलने से हमीरपुर शहर के विकास को और बल मिलेगा।