0 0 lang="en-US"> स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक उपकरणों करवाए जाएंगे उपलब्ध: शांडिल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक उपकरणों करवाए जाएंगे उपलब्ध: शांडिल

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 33 Second

  टांडा कालेज की रोगी कल्याण समिति की बर्चुअल माध्यम से मीटिंग आयोजित
मरीजों की सुविधा को हाॅस्पीटल प्रबंधन को आरएस बाली भेंट करेंगे ई-रिक्शा  

धर्मशाला, 19 नवंबर।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
डॉ. (कर्नल)  धनी राम शांडिल आज यहां वर्चुअल माध्यम से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल टांडा की रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के दूर-दराज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों सहित अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि लोगों को उनके घर द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकंे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक उपकरणों की सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल, धार्मिक स्थलों की तरह स्वच्छ व साफ-सुथरे होने चाहिए ताकि उपचार के लिए आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों को अच्छा वातावरण उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह केरल राज्य में लोगों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है उसी दृष्टिकोण से प्रदेश में भी लोगों को सामुदायिक सहयोग के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्य करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में आरकेएस के तहत कार्यरत कर्मचारियों के नियमितिकरण एवं न्यूनतम वेतन के संबंध में नीति बनाने के लिए निरंतर मांग की जा रही है इस दिशा में भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालयों में विभिन्न सेवाओं से संबंधित ऐसे सभी टेंडर, जिनकी अवधि पूरी हो चुकी है या पूरी होने वाली है को नए तरीके से एचपीएसईडीसी के माध्यम से पूरा किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं विधायक नगरोट बगवां आर.एस. बाली ने डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरंतर सुदृढ़ीकरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि टांडा चिकित्सा महाविद्यालय में मरीजों की सुविधा के लिए वह ई-रिक्शा भेंट करेंगे।
बैठक में दोनों चिकित्सा महाविद्यालय के रोगी कल्याण समिति से जुड़े विभिन्न मदों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी, विशेष सचिव अश्वनी कुमार, संबंधित चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मिलाप, एडीएम हरीश गज्जू, अतिरिक्त निदेशक डा हरीश गज्जू सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version