0 0 lang="en-US"> National Games: राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए तैयार अहमदाबाद, पीएम मोदी ने शेयर की ड्रोन शो की तस्वीरें - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

National Games: राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए तैयार अहमदाबाद, पीएम मोदी ने शेयर की ड्रोन शो की तस्वीरें

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 53 Second

राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए तैयार अहमदाबाद, पीएम मोदी ने शेयर की ड्रोन शो की तस्वीरें।अहमदाबाद में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के लिए तैयार करता है। पूरे शहर को शानदार तरीके से सजाया है। उद्घाटन से एक दिन पहले वहां ड्रोन शो का आयोजन हुआ। इसकी तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर की है।उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”अहमदाबाद में शानदार ड्रोन शो। शहर राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए तैयार है।”

36वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज गुरुवार को देश के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रंगारंग समारोह के जरिए करेंगे। इस दौरान पीएम खेलों में भाग लेने आ रहे देश के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 15 हजार खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और ऑफिशियल्स को संबोधित करेंगे।

36 खेलों का होना है आयोजन
गुजरात में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। दरअसल ये खेल गोवा में होने थे और लगातार लटकते आ रहे थे, लेकिन गुजरात सरकार ने सिर्फ तीन माह के अंदर इन खेलों के आयोजन की हामी भर ली, जिसे अब मूर्तरूप दिया जा रहा है। ये खेल अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, राजकोट, भावनगर और वडोदरा में आयोजित होंगे। इन खेलों में 36 खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा। साइकलिंग की इवेंट दिल्ली के आईजी वेलोड्रम में आयोजित होनी हैं।

एक लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद
समारोह के दौरान एक लाख से भी अधिक लोगों के स्टेडियम में जुटने की उम्मीद है। स्टेडियम की क्षमता एक लाख से भी ज्यादा है। खेलों का मस्कट सावज (शेर) है। अंतिम बार राष्ट्रीय खेल 2015 में केरल में आयोजित हुए थे। पीएम उद्घाटन समारोह में 15000 के करीब खिलाड़ी, प्रशिक्षकों, ऑफिशियल्स को संबोधित करेंगे।

रोहित राज http://dhunt.in/CmJEf?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “अमर उजाला”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version