0 0 lang="en-US"> ‘छह माह तक बच्चे को दें सिर्फ मां का दूध’ - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

‘छह माह तक बच्चे को दें सिर्फ मां का दूध’

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 23 Second

हमीरपुर के वार्ड नंबर-8 में मनाया गया अन्नप्राशन दिवस

हमीरपुर 19 नवंबर। बाल विकास परियोजना हमीरपुर के सौजन्य से मंगलवार को हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 8 में पोषण अभियान के अंतर्गत अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक बेटी निष्ठा को 6 महीने पूरे होने पर पहली बार अन्नपान करवाया गया। इस बच्ची के माता-पिता डॉ. चेष्टा और डॉ. नीतीश पटियाल ने बिटिया को पहली बार खीर खिलाकर अन्नप्राशन की रस्म अदा की। निष्ठा के दादा-दादी मंजू और देवराज पटेल तथा भाई यजस् पटियाल ने भी रस्म में भाग लिया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने उपस्थित महिलाओं को अन्नप्राशन के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि 6 महीने तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध दें। क्योंकि, बच्चे के लिए यह दूध अपने आप में एक संपूर्ण आहार होता है।
उन्होंने कहा कि बच्चे का समय-समय पर उसकी उम्र के अनुसार टीकाकरण जरूर करवाएं। 6 माह के उपरांत कोई भी आहार जो अर्द्ध ठोस अवस्था में हो बच्चों को दिया जा सकता है। इसके अलावा 6 माह के बाद ऊपरी आहार के साथ-साथ 2 वर्ष तक स्तनपान जरूर करवाना चाहिए।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुदेश कुमारी ने भी उपस्थित महिलाओं को बच्चों को 6 माह के बाद दिए जाने वाले आहार के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में पोषण अभियान की खंड समन्वयक रीता कुमारी, सांख्यिकीय सहायक आनंद किशोर, पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी रवि चंद्र डोगरा सहित लगभग 20 महिलाएं उपस्थित थीं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version