Read Time:3 Minute, 42 Second
सुंदरनगर, 19 नवंबर 2024
सुंदरनगर में आयोजित रैड क्रॉस मेला 2024 के दूसरे दिन समापन समारोह में रेड क्रॉस सोसाइटी सुंदरनगर के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में समृद्धि, रूपल, सैनी और मेघा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान, नारा लेखन प्रतियोगिता में मानसी, अर्शिया शर्मा और जानवी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में वेदिका, काव्य, तक्ष को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हासिल करने के लिए पुरस्कृत किया।
बेबी शो प्रतियोगिता तीन वर्गों में करवाई गई। 1-2 वर्ष आयु के बच्चों में रीवा, रुद्रांश आधान्या, 2-3 वर्ष के आयु के बच्चों में वर्णव, कायरा, अधृत्य, 3-5 वर्ष आयु के बच्चों में श्रेयांशी, नमिषा ठाकुर, अदिति भरद्वाज को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने के लिए पुरस्कृत किया।
वहीं, महिलाओं के लिए रास्सा कस्सी प्रतियोगिता में विजेता नवदुर्गा महिला मंडल छम्यार तथा उपविजेता केरन महिला मंडल को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
मेले के दौरान मैराथन दौड़ का आयोजन
रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा नशा मुक्त सुंदरनगर, स्वस्थ सुंदरनगर थीम पर आधारित विशेष मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। राजकीय प्राथमिक पाठशाला कन्या से लेकर कंट्रोल गेट तक लगभग 6 किलोमीटर की इस दौड़ में लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दौड़ का शुभारंभ सुबह 7 बजे रैडक्रॉस के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने हरी झंड़ी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान एसडीएम ने सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
मैराथन को पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया था जिसमें अंडर 15 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर कार्तिक पटयाल, दूसरे स्थान पर दिव्यांश, 16-40 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर विनय, दूसरे स्थान पर अंकित, तीसरे स्थान पर सुर्यांश, 41-60 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर अमर सिंह, दूसरे स्थान पर ओम प्रकाश, तीसरे स्थान पर ओम प्रकाश ठाकुर, 61-70 वर्ष की आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर दिनानाथ, दूसरे स्थान पर सुरेंद्र शर्मा, 61 वर्ष की अधिक आयु वर्ग में परमा राम विजयी रहे।
दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 30 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।