धर्मशाला, 23 नवम्बर। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ‘स्वनिधि भी और स्वाभिमान भी’ पखवाड़ा के तहत धर्मशाला नगर निगम द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त आयुक्त धर्मशाला नगर निगम सुरेंद्र कटोच ने बताया कि 26 और 27 नवम्बर को टेंपल रोड पार्किंग मैक्लोड़गंज में आयोजित होने वाले विशेष शिविर में स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को इन योजनाओं से जोड़कर उनको आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
संयुक्त आयुक्त के अनुसार इस विशेष शिविर में ‘स्वनिधि से समृद्धि योजना’ के तहत स्ट्रीट वंेडर्स को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों से शिविर का लाभ उठाने के लिए निर्धारित तिथियों पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर स्थल पर पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है।
26 व 27 नवम्बर को स्ट्रीट वेंडर्स के लिए विशेष शिविर
Read Time:1 Minute, 47 Second