Read Time:2 Minute, 3 Second
कुल्लू 23 नवम्बर ।
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नं. 1. कुल्लू ने जानकारी दी की हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही बिजली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए मोबाईल ऐप के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी दिनांक 25 नवम्बर 2024 से 03 दिसम्बर 2024 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्बन्धित स्थानों पर की जा रही है। उन्होंने बताया की सब-स्टेशन अखाड़ा के अंतर्गत इनर अखाड़ा, आउटर अखाड़ा, ब्यासामोड़ और रामशीला, सरबरी सब-स्टेशन के अंतर्गत सरबरी, सुल्तानपुर, लोरन और मठ, स्टेशन ढ़ालपुर के अंतर्गत ढालपुर, चामुंडा नगर, लंका बेकर और हनुमानीबाग, सब-स्टेशन गांधीनगर के अन्तर्गत गांधीनगर, शास्त्रीनगर और अपरबदाह, सब स्टेशन पीरडी के अंतर्गत पीरडी, कोलीबेहड, दमशेहर लोअर बदाह , सब-स्टेशन दोहरानाला के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरीहार, शीलीराजगीरी, भूलंग और बराहार इत्यादि क्षेत्रों के निवासियों की 25 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक ई-केवाईसी की जाएगी। उन्होंने बताया की विद्युत विभाग की तरफ से संबंधित सब स्टेशनओं पर विभाग के कर्मचारी नौ दिनों तक उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करेंगे।
उन्होंने ये भी बताया की उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी लिए अपने विद्युत बिल के साथ आधार कार्ड या राशनकार्ड लेकर आना होगा ताकि उपभोक्ताओं की सब्सिडी के लिए ई-केवाईसी की जा सके।