0 0 lang="en-US"> दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं संबंधित विभाग - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं संबंधित विभाग

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 47 Second

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने दिए निर्देश

हमीरपुर 25 नवंबर। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने तथा इन्हें विभिन्न योजनाआओं के माध्यम से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को उपमंडल भोरंज के गांव पपलाह की हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा की ओर से प्राप्त मांग पत्र पर उपायुक्त ने ये निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभा के उपाध्यक्ष रोशन लाल को भरोसा दिया कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए जिला में विशेष प्रावधान किए जाएंगे। उनके लिए उपमंडल एवं तहसील स्तर पर ही मेडिकल जांच शिविर और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
उपायुक्त ने 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के आयोजन को लेकर भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। हिमाचल दिव्यांग कल्याण सभा के उपाध्यक्ष रोशन लाल ने सभा की मांगों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version