0 0 lang="en-US"> विकसित भारत युवा लीडर डायलॉग कार्यक्रम का होगा आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

विकसित भारत युवा लीडर डायलॉग कार्यक्रम का होगा आयोजन

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 16 Second

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मिलेगा प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष विचार रखने का मौका

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा माय भारत इंटर्नशिप के माध्यम से विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग का आयोजन 25 नवम्बर 2024 से माय भारत पोर्टल पर किया आयोजित किया जायेगा |

देशभर से चुने हुए युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिलेगा, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के अग्रणी भूमिका की वकालत की थी, इस विचार को लेकर युवाओं को विकसित भारत की भविष्य योजना पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने का मौका दिया जायेगा, युवाओं के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल करने का अवसर होगा | इस से राजनीती और नागरिक जीवन में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी| इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को चार चरणों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेना होगा |

पहला चरण विकसित भारत प्रश्नोतरी इस के अंतर्गत MYBHARAT.GOV.IN) प्लेटफ़ॉर्म पर 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर, 2024 तक होने वाले डिजिटल क्विज़ में 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग लेंगे इस में प्रतिभागियों के ज्ञान और भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में उनकी जानकारी की परीक्षा होगी

अगले दुसरे चरण में सभी चयनित युवा प्रतिभागी ब्लॉग और लेखन प्रतियोगिता में भाग लेंगे | इस के विजेता तीसरे चरण में राज्य स्तरीय विकसित भारत विज़न पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत करेंगे और इन प्रतिभागी युवाओं से राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले युवाओं की टीमों का चयन किया जायेगा ।

और चौथे चरण में 12 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर चयनित टीमें विकसित भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण पर अपने-अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगी |

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version