धर्मशाला में तीन दिसंबर को आयोजित होगा युवा उत्सव
धर्मशाला, 25 नवंबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला कांगड़ा में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के सभागार में 03 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र की प्रतिनिधि नीलम चौधरी ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में लेखन, चित्रकला, फोटोग्राफी, भाषण, लोक नृत्य प्रतियोगिता एवं विज्ञान मेला भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाले विजेता को पांच हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 2500 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 1500 रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। लोक नृत्य प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाले को सात हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को पांच हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को तीन हजार रूपये की धनराशि नगद पुरस्कार के रूप में दी जाएगी इसके साथ ही लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहने वाले को 2500 रूपये, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 1500 रूपये तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 1000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। विज्ञान मेला में के एकल वर्ग में पहले स्थान पर रहने वाले को तीन हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को दो हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले को 1500 की राशि नगद ईनाम के रूप में दी जाएगी। विज्ञान मेला के समूह वर्ग में पहले स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सात हजार, दूसरे स्थान पर रहने वालों को पांच हजार तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को तीन हजार की राशि नगद पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। जिला स्तर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को 30 नवंबर से पहले नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला में पंजीकरण करवाना जरूरी होगा इसके साथ ही इन प्रतियोगिताओं में 15 से लेकर 29 वर्ष तक के युवा ही भाग ले सकते हैं। युवा उत्सव से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र के जिला कार्यालय धर्मशाला में संपर्क किया जा सकता है या दूरभाष नंबर 01892-224984 पर भी सुबह दस से सांय पांच बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
युवा उत्सव में भाग लेने के लिए 30 नवंबर से पहले करें आवेदन
Read Time:3 Minute, 28 Second