0 0 lang="en-US"> जिला बिलासपुर के किसान 15 दिसम्बर तक करवाएं गेहूं की फसल का बीमा —आबिद हुसैन सादिक - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला बिलासपुर के किसान 15 दिसम्बर तक करवाएं गेहूं की फसल का बीमा —आबिद हुसैन सादिक

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 49 Second
बिलासपुर, 25 नवम्बर: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला बिलासपुर में कृषि बीमा कंपनी, भारत सरकार द्वारा वर्तमान रवी सीजन में गेहूं की फसल का बीमा 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक करवाया जाएगा। इस योजना के तहत गेहूं की फसल की कुल बीमित राशि 60,000 रुपये प्रति हैक्टेयर निर्धारित की गई है। प्रीमियम राशि 12 प्रतिशत की दर से 7,200 रुपये प्रति हैक्टेयर होगी। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने दी।
उन्होंने बताया कि किसान द्वारा अनुदानित प्रीमियम 1.5 प्रतिशत की दर से 900 रुपये प्रति हैक्टेयर अथवा 72 रुपये प्रति बीघा वहन किया जाएगा, जबकि शेष प्रीमियम राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
फसल बीमा योजना के तहत शामिल जोखिम
फसल बीमा योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जोखिमों को शामिल किया गया है। इसमें बाधित बुआई या रोपण के जोखिम को शामिल किया गया है, जो कम वर्षा या प्रतिकूल मौसमी दशाओं के कारण फसल की बुआई या रोपण न हो पाने से होने वाले नुकसान को कवर करता है। इसके अतिरिक्त, बड़ी फसल के दौरान सूखा, लंबी शुष्क अवधि, कृमि, रोग, जलभराव आदि जोखिमों से भी सुरक्षा प्रदान की जाएगी। फसल कटाई के बाद अधिकतम दो सप्ताह तक चक्रवात, चक्रवातीय वर्षा और गैर-मौसमी वर्षा के कारण होने वाले नुकसान को भी बीमा आच्छादन में शामिल किया गया है। स्थानीयकृत आपदाओं जैसे ओला वृष्टि, भू-स्खलन और जलभराव से होने वाले नुकसान को भी योजना में शामिल किया गया है।
किसानों के लिए सुझाव
माननीय उपायुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी भूमि की जमाबंदी नक़ल और फसल प्रमाण पत्र हल्का पटवारी से प्राप्त कर इसे अपने निकटतम लोकमित्र केंद्र में जमा करवाएं। इसके साथ ही, प्रीमियम जमा करने की रसीद भी प्राप्त करें। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में यह फसल बीमा योजना किसानों को संभावित नुकसान से बचाने में सहायक होगी।
उपनिदेशक कृषि विभाग शशि पाल ने बताया कि किसानों को योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों और कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क करने की सलाह दी गई है। जिला समन्वयक चंदरशेखर (98570-75081), सदर ब्लॉक समन्वयक मदन लाल (70183-70005), घुमारवीं ब्लॉक समन्वयक अंकुर सोनी (78075-89869), और अंदुत्ता ब्लॉक समन्वयक विशाल कुमार (78320-84842) सहित कृषि विभाग के विशेषज्ञ रतन ठाकुर (70180-83042), बृजेश चंदेल (94184-63891), किशोर कुमार (98174-88310) और कृषि विकास अधिकारी मनोज ठाकुर (70183-06808) से भी संपर्क किया जा सकता है।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version