मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार देर सांय अधिकारियों के साथ राज्य सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल 11 दिसंबर, 2024 को पूर्ण होने के अवसर पर बिलासपुर में आयोजित किए जाने वाले समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक की।
उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि समारोह के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी मंत्रीगण, कांग्रेस विधायक, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित विधानसभा चुनाव लड़ने वाले नेता और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे। बिलासपुर में रैली का समय सुबह 10ः30 बजे तय किया गया है। कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिकारी अभी से दृढ़ता से कार्य करें ताकि इसे सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जा सके। उन्होंने बिलासपुर में कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के भी निर्देश दिए ताकि लागों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन कार्यक्रम के लिए पर्याप्त पार्किंग का प्रबंध करे और साफ-सफाई के साथ-साथ शौचालयों की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार अपने दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां प्रदेश की जनता के समक्ष प्रस्तुत करेगी और व्यवस्था परिवर्तन से लोगों के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को रेखांकित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों में वर्तमान राज्य सरकार ने कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं, जिनका लोगों को लाभ मिल रहा है। राज्य सरकार ने विभागों को डिजिटाइज करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
उन्होंने सूचना एवं जन संपर्क विभाग को सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर एक वृत्तचित्र तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा व कमलेश कुमार पंत, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, प्रशासनिक सचिव और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।
बिलासपुर में होने वाले समारोह के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक
Read Time:3 Minute, 36 Second